Spread the love

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद दुमका के छात्र ,छात्रा एवं नगर परिषद ब्रांड एम्बेसडर कार्यक्रम को उत्कृष्ट सेवा लिए सम्मानित किया गया…

दुमका:मौसम गुप्ता

Advertisements
Advertisements

नगर परिषद दुमका परिसर में सामान समारोह का आयोजन किया गया .कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया.नगर परिषद प्रशासक शीतांषु खलखो के जतिन कुमार के द्वारा अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. विशेष अतिथि नगर परिषद लेखक पादधिकारी राजेंद्र रविदास को अभिषेक रंजन के द्वारा अंग वस्त्र एवं देकर सम्मानित किया गया. वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक अजय दुबे को मोमेंटो एवं पौधा देकर बुलंद यादव के द्वारा सम्मानित किया गया.

डॉ श्वेता स्वराज को मोमेंटो देकर परिमल गोस्वामी के द्वारा सम्मानित किया गया स्वच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से 2 2 अक्टूबर कार्यक्रम मैं भाग लेने वाले विभिन्न महाविद्यालय एवं स्कूल के छात्रों के द्वारा पेंटिंग ,रंगोली , भाषण, नित्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. नगर परिषद के प्रशासक शीतांषु खलखो ने कहा स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है।

स्वच्छता अपनाकर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है।नगर परिषद के लेखक पादधिकारी राजेंद्र रविदास ने कहा कि अपने घर के अगल-बगल स्वच्छ रखकर एवं जागरूकता अभियान चलाकर जन-जन तक स्वच्छता अभियान को आप जैसे युवा जन आंदोलन में बदल सकते है छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ श्वेता स्वराज, मृणाल यादव, राजकीय मध्य विद्यालय रसिकपुर के प्राचार्य चंदारानी, राजेश झा एन. एस. एस स्वयंसेवक अभिषेक रंजन,जतीन‌ कुमार, बुलंदर यादव ,सत्यम कुमार साह, अभिषिकता दास, कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। रंगोली, नित्य ,भाषण ,पेंटिंग कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय प्राप्त को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया सुरती कुमारी ,प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी,प्रीटि निशु, कीया, सचिन कुमार, राधिका दास, मोहन कुमार, अभिषेकता दास, समीरीति सिन्हा , निशा कुमारी, खुशी पांड्या,मुस्कना आदि ।

Advertisements

You missed