मनोहरपुर (राजकुमार ): मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों का ऋण माफी का शिविर लगाया गया।शिविर में प्रखंड के किसानों पहुंच कर आपना आधार कार्ड और राशनकार्ड नबंर देकर ऋण माफी योजना का लाभ ले रहे हैं।झारखंड सरकार की और से किसानों को कृषि ऋण एक आधार कार्ड में 50 हजार तक का ऋण माफी हो सकता है।वहीं इस सबंध में कृषि पदाधिकारी बिरसा कंडुलना ने बताया की प्रखंड में कुल 1716 किसानों ने कृषि लॉन लिया था।जिसमें 60 प्रतिशत किसानों का कृषि लॉन का स्वकृति हो चुका है।बाकी किसानों का ऋण माफी के लिए 24-27 अगस्त तक मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है।किसान ऋण माफी के शिविर में आधारकार्ड, बैंक पासबुक और राशनकार्ड साथ में लेते आयेंगे।शिविर में सीएससी प्रभारी गौतम गुप्ता, सुजीत गुप्ता, मुंडा अशोक महतो,कृषि मित्र मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements