उपायुक्त की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक; सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के दिए गए निर्देश; आगामी दुर्गा पूजा को लेकर चल रही तैयारियों को ससमय पूर्ण करने तथा आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने के दिए गए निर्देश।
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कर जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा आमजनों के सुविधा के मद्देजर पेयजल एवं विधुत सम्बन्धित सम्बन्धित शिकायतों के निवारण हेतू क्षेत्रीय पदाधिकारियों/कर्मियों की सूची स्थानीय समाचार पत्रों में प्रसारित करने तथा प्राप्त शिकायतों पर नियमसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।बैठक के दौरान उपायुक्त ने त्यौहारों के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के द्वारा आगामी त्यौहारों की तैयारी, अवैध माइनिंग, अवैध शराब बिक्री, भण्डारण तथा परिचालन पर नियंत्रण सम्बन्धित विषयों पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा अवैध कार्य में संलिप्त लोगों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंकर अचर्या सामद, एक्साइज सुपरिंटेंडेंट विमला लकड़ा, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।