खरसावां मे 1.75 करोड़ से सिलपिगंदा, झुझकी, कांटाडीह मे जाहेरास्थान की घेराबंदी और नुवाबेडा, कांटाडीह, नारायणबेडा, डीपासाई मे आदिवासी कला संस्कृति भवन का होगा निर्माण, विधायक ने किया शिलान्यास…
खरसावां : अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 मे राज्य योजना के तहत खरसावां प्रखंड के सिलपिगंदा, झुझकी, कांटाडीह गांव मे जाहेरास्थान की घेराबंदी निर्माण कार्य और जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना के तहत नुवाबेडा, कांटाडीह, नारायणबेडा, डीपासाई मे एक एक आदिवासी कला संस्कृति भवन का निर्माण होगा। जाहेरास्थान की घेराबंदी और आदिवासी कला संस्कृति भवन निर्माण कार्य मे 1.75 करोड़ रूपये खर्च होगे। इन योजनाओं का शिलान्यास शुक्रवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा किया गया।
प्रत्येक योजना में 24,99,900 रूपये करके खर्च होगा। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि विकास कार्य ग्रामीणों के देखरेख में गुणवत्तापूर्ण करे। इसके लिए गांव के लोगों की सहभागिता जरूरी है। जाहेरास्थान एक धार्मिक स्थल है। जिसकी सुरक्षित रखना समाज का कर्तव्य है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार विकास के प्रति गंभीर है। इसी उदेश्य के लिए जगह जगह पर जाहेरास्थान की घेराबंदी और आदिवासी कला संस्कृति भवन का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि ग्रामीण भवन का सही उपयोग कर सके। श्री गागराई ने कहा कि सभ्यता एवं सांस्कृतिक को बचाने के लिए महिला पुरुष सहित युवा वर्ग की आवश्यकता है।
आज के समय में युवक सभ्यता कला से दूरी बना रहें है। अपनी सभ्यता एवं सांस्कृतिक करे। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप कालीचरण बानरा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, अरुण जामुदा, रानी हेंब्रम, अजय कुमार सामड, पसस अमर सिंह हांसदा, धनु मुखी आदि उपस्थित थे।
