Spread the love

टीम बादल के सदस्यों ने घायलों को पुलिस की मदद से जरमुडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया…

दुमका ब्यूरो: मौसम कुमार

दुमका के सहारा बाजार के आगे दुमका -देवघर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला । एक बाईक चालक ने रहागिर को जोरदार टक्कर मारी वही इस दुर्घटना में बाइक चालक लड़का और एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । वही घटना स्थल पर टीम बादल के सक्रिय सदस्य तथा यूथ कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने तत्काल तालझारी थाना प्रभारी आनंद कुमार को दुर्घटना की सूचना दिया सूचना मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी दल बदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया मौके पर उपस्थित टीम बादल के सदस्य बिट्टू कुमार यादव, राकेश कुमार, मोहम्मद इमरोज़ आलम ,मोती मंडल, गुड्डू मियां तथा सहारा बाजार के ग्रामीण संदीप मंडल ,अक्षय यादव ,अनूप यादव दर्जनों ग्रामीणों ने सहयोग किया

 

You missed