कुचाई (उमाकांत): कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर कुचाई प्रखंड मुख्यालय में मगलवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिव जनसेवक मनरेगा बाल विकास परियोजना शिक्षा पीडीएस दुकान आदि विभाग के कर्मियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया । बैठक में कुचाई प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा शिक्षा बाल विकास परियोजना पीडीएस दुकान पंचायत सचिव जनसेवक आदि उपस्थित थे । सभी विभाग के कर्मियों को सुजाता कुजूर ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 का रोकथाम के लिए सरकार एक महत्वकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजना चला जा रही है। योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी कर्तव्य है। अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 का टीकाकरण करायें टीकाकरण से ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी व बाधाएं नहीं है। बल्कि टीकाकरण कोविड-19 का एक ही मात्र उपाय बचाओ है। जो टीकाकरण से ही लोग अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। एवं गांव समाज को सुरक्षित रख सकते हैं। किसी के अफवाह में लोग ना रहे अफवाह से लोग दूर रहे। गांव में जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका लेने के लिए अपील करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग टीकाकरण से वंचित ना रहे। विशेषकर 18$व 45$ के उम्र वाले व्यक्ति के साथ साथ अन्य लोगों को गांव में वैक्सीनेशन का कैंप लगाकर टीका अधिक से अधिक लोगों को दिलवाने का काम करें। वहीं श्रीमती कुजूर ने कहा कि 18$ वाले उम्र को टीकाकरण से लाभान्वित करने के लिए या वैक्सीनेशन दिलवाने के लिए सरकार काफी प्रयासरत्न है। ताकि 18$ उम्र के लोगों की शत प्रतिशत बढ़ सके साथ ही कोविड से सुरक्षित रह सके। बैठक में मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक फुल कुमारी सोय सामुदायिक चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शिवचरण हांसदा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उर्मिला कुमारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रखंड समन्वयक श्याम सुंदर महतो प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार कोडा प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिलाल राम सुभाष चंद्र हांसदा गदाधर सतपति सभी विभाग के कर्मियों उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements