Spread the love

अमृत कलश यात्रा में गांव के मिट्टी व चावल लेकर नई दिल्ली रवाना हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमन राज…

दुमका:मौसम गुप्ता

Advertisements
Advertisements

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा में सभी प्रखंडों से संग्रहित अमृत कलश में गांव के मिट्टी व चावल लेकर नेहरू युवा केंद्र दुमका के युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमन राज अपने टीम को लेकर नई दिल्ली रवाना हुए। जहां 30 और 31 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (कर्तव्य पद) के पास शहीदों के सम्मान में एक अमृत वाटिका विकसित की जाएगी।


दिल्ली अमृत कलश ले जाने वाले टीम लीडर अमन राज ने आगे की जानकारी देते हुए कहा की मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ है यह अभियान राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों काे जश्न मनाने को लेकर है इसमें देश भर से स्वयंसेवक अपने गांवो के मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंच रहे है आज 28 अक्टूबर 2023 सुबह 03:30 में दुमका रेलवे स्टेशन से रांची रवाना हुआ जहा रात 8 बजे स्पेशल ट्रेन के माध्यम से दिल्ली को जायेगे।

जिमसे जिला युवा अधिकारी कुश कुमार, राष्टीय स्वयंसेवक अमन राज, मनजीत शर्मा , निशांत शर्मा, मंटू मरांडी, राणा प्रताप सेन, ऋतु कुमारी, राजीव कुमार, निशा कुमारी, सुदीप्तो कुमार, मोहित कुमार ठाकुर, मीनू टुडू , प्रेमलता टुडू , लुखी मरांडी, बीरेंद्र सोरेन , पानमुनी टुडू , कार्यक्रम में सामिल होंगे।

Advertisements

You missed