Spread the love

आज़ाद समाज पार्टी शोषित वंचित समाज की आवाज़ बन रही है : काशिफ़ रज़ा

जमशेदपुर : घाटशिला मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित आज़ाद समाज पार्टी की जिला इकाई की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज़ाद समाज पार्टी झारखंड में शोषित वंचित समाज की आवाज़ बन रही है, आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज को एक जुट कर झारखंड में ईमानदार, कुशल, स्वाभिमानी, शिक्षित युवाओं और महिलाओं को तय्यार कर अपने समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार कर रही है.

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश को बने हुए 23 साल हो गए पर इन 23 सालों में आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों, मुसलमान, ईसाई और सिखों का कुछ भी भला नही हुआ।बल्कि उनकी स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है, उन्होने कहा कि झारखंड में जातिगत जनगणना जल्द शुरू हो इसके लिए पार्टी संघर्ष करेगी, ताकि झारखंड के रहने वालों को यह पता चल सके कि साधन संसाधन में किसका कब्ज़ा है.

उन्होंने यह भी कहा कि आज़ाद समाज पार्टी पूरे झारखंड में मुसलमानो, दलितों, ईसाइयों और आदिवासियों पर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और उन्हें उनका अधिकार दिलायेगी।कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम ज़िला अध्यक्ष दुर्योधन महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष तारिणी सेन मांझी, प्रदेश महासचिव नवीन मुर्मु, भीम आर्मी के आकाश मुखी, बिपलब तांती और सोनू कालिंदी ने भी पार्टी के विचारधारा के लोगों को बताया, मंच का संचालन भीम आर्मी के महासचिव उतपल बिस्वास ने किया। प्रोग्राम में मुख्य रूप से शंकर गोराई महतो, संजय सोरेन, राजू मुखी, मोहन किस्कू, रामु सरदार, नईम खान, हरजिंदर सिंह, मज़हर खान, शाहिद रज़ा, दिलशाद खान, मुहम्मद वसीम, प्रदीप प्रसाद एवं कई साथी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed