Spread the love

नगर परिषद दुमका की ओर से विभिन्न विधालयो व कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्राओं को दिलाई गई स्वच्छ दीपावली की शपथ…

दुमका : मौसम कुमार

Advertisements
Advertisements

शनिवार को नगर परिषद दुमका की ओर से विभिन्न विधालयो व कोचिंग संस्थानों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छ दीपावली की शपथ दिलाई गई|छात्र छात्राओं ने शपथ ली कि मुझे शुभ दीपावली अभियान में भाग लेने पर गर्व है,मैं इको फ्रेंडली स्थानीय उत्पादों का उपयोग कर सिंगल यूज प्लास्टिक रहित स्वच्छ और ग्रीन दीपावली मनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं|

ज्ञात हो कि कोचिंग संस्थानो एवं स्कूल के बच्चों को शपथ दिलाने की इस इस वर्ष शुरुआत की गई है,साथ ही दुमका के नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर रंगोली,साक्षरता अभियान,सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता अभियान, स्वच्छ दीपावली अभियान,लोकल फोर वोकल के लिए जागरूक किया गया|इस अवसर पर प्रशासक सीतांशु खालखो,सिटी मैनेजर सुमित प्रशांत सोरेन,नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर जतिन कुमार, रंतोष कॉम्पिटेटिव क्लासेस के संस्थापक रंतोष कुमार,वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के संस्थापक अजय दुबे,सत्यम कुमार केसरी, अभिषेक रंजन ,सुमित भंडारी एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे|

Advertisements

You missed