Advertisements
Spread the love

जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह बाजार में शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों धातकीडीह बाजार कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल को दी. सूचना पाकर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. जानकारी देते हुए अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें शव मिलने की सूचना दी थी. सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मृतक बाजार में भीख मांगकर गुजारा करता था. वह लगभग दो माह से इलाके में दिख रहा था. बाजार में वह कहीं भी सो जाया करता था. सुबह जब लोग दुकान खोलने पहुंचे तो पाया कि उसकी मौत हो गई है. कमेटी की ओर से मुस्लिम रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…