सरकारी स्तर पर हुई मां जगधात्री की वार्षिक पूजा। सरायकेला। जगत को धारण करने वाली मां जगधात्री के वार्षिक पूजन उत्सव के अवसर पर परंपरा अनुसार सरकारी स्तर पर माता जगधात्री की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की गई। पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण होता द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच मां जगधात्री की पूजा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर बतौर यजमान सरायकेला अनुमंडलाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह ने माता जगधात्री की पूजा आराधना करते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की। मौके पर छऊ गुरु तपन कुमार पटनायक द्वारा सभी परंपराओं का निर्वहन करते हुए मा जगधात्री पूजा का संचालन किया गया। इस अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा मंडप में माता की आराधना करते हुए भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया गया। मान्यता रही है कि असुर राज बकासुर का वध करने वाली माता जगधात्री के वार्षिक पूजन से सारे संकटों और विपत्तियों का नाश होता है। और संपन्नता बनी रहती है।

BySudesh Kumar

Nov 21, 2023
Spread the love

सरकारी स्तर पर हुई मां जगधात्री की वार्षिक पूजा।

सरायकेला SANJAY: जगत को धारण करने वाली मां जगधात्री के वार्षिक पूजन उत्सव के अवसर पर परंपरा अनुसार सरकारी स्तर पर माता जगधात्री की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में मां जगधात्री की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की गई। पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण होता द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच मां जगधात्री की पूजा संपन्न कराई गई।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर बतौर यजमान सरायकेला अनुमंडलाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह ने माता जगधात्री की पूजा आराधना करते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की। मौके पर छऊ गुरु तपन कुमार पटनायक द्वारा सभी परंपराओं का निर्वहन करते हुए मा जगधात्री पूजा का संचालन किया गया।

इस अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा मंडप में माता की आराधना करते हुए भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया गया। मान्यता रही है कि असुर राज बकासुर का वध करने वाली माता जगधात्री के वार्षिक पूजन से सारे संकटों और विपत्तियों का नाश होता है। और संपन्नता बनी रहती है।

Advertisements

You missed