Spread the love

अब सीसीटीवी के निगहबानी में औषधि प्रतिष्ठानों में मिलेगी औषधियां; नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने तथा नशा के सेवन से बच्चों को रोके जाने को लेकर उपायुक्त ने जारी किये निर्देश . . .

  • सरायकेला : SANJAY

बच्चों में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन की लगातार वृद्धि को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और महा औषधि नियंत्रक भारत से सभी औषधि प्रतिष्ठानों में शेड्यूल lll पंजी का संधारण और सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए जाने का निर्देश प्राप्त है। इसे लेकर सरायकेला-खरसावां जिले में जिला प्रशासन द्वारा इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं महाऔषधि नियंत्रक (भारत) से प्राप्त निर्देश के अनुसार उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी औषधि प्रतिष्ठानों में शिड्यूल तीन पंजी का संधारण एवं सीसीटीवी लगाने निर्देश जारी किया है। जिससे औषधि प्रतिष्ठानों पर नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार पर रोक लगाया जा सकेगा। इसके साथ ही नशे के सेवन से बच्चों को रोका जा सके। सभी औषधि प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया गया है कि 15 दिनों के भीतर अपने-अपने प्रतिष्ठानों में शिड्यूल तीन पंजी का अनिवार्य रूप से संधारण करें। तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद इसकी सूचना संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में देें। 15 दिनों के बाद प्रशासन की टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में उक्त पंजी के संधारण व सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल नहीं पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे। जिस पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed