Spread the love

आभूषण व्यवसाय से लूटपाट के मामले पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने सीपीसी की मुलाकात; टीम गठित कर मामले का त्वरित उदभेदन करने की मांग की . . .

  • सरायकेला : SANJAY

मंगलवार की रात सरायकेला मुख्य बाजार स्थित आभूषण व्यवसायी अरुण कुमार राना के साथ हुई छिनतई की घटना को लेकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार से मुलाकात की। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के साथ प्रतिनिधिमंडल में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व महासचिव मनोज कुमार चौधरी, जितेंद्र अग्रवाल, सुमित चौधरी और आकाश अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि सरायकेला मुख्य बाजार में पहली बार इस प्रकार की घटना घटित हुई है। जिससे सभी व्यापारी चिंतित हैं। सभी व्यापारी की ओर से चेंबर ऑफ कॉमर्स निवेदन करता है कि इस घटना का त्वरित उदभेदन करने के लिए टीम गठित कर आवश्यक ठोस कदम उठाया जाए। ताकि अपराधी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचे। शहर में शांतिपूर्ण वातावरण देना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। पुलिस द्वारा शहर के हर चौक पर हेलमेट और सीट बेल्ट जांच के लिए जिस तरह से पुलिस मुस्तैद है। वही मुस्तैदी और सक्रियता से बाजार में अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए होनी चाहिए। जिससे अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने मांग की है कि उक्त कलंकित और भयभीत करने वाली घटना का जल्द से जल्द उदभेदन करवाया जाए। ताकि व्यापारी भयमुक्त वातावरण में व्यापार कर सकें।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed