Spread the love

देवोत्थान एकादशी पर श्रद्धाभाव के साथ पूजे गए भगवान श्रीहरि विष्णु, मांगलिक कार्यों का हुआ शुभारंभ…

सरायकेला: संजय कुमार

सरायकेला। सरायकेला एवं सीनी सहित जिले भर में देवोत्थान एकादशी पर भगवान श्री हरि विष्णु के विशेष पूजा अर्चना के आयोजन किए गए। इसके साथ ही भगवान श्री हरि विष्णु के मंदिरों के पट भक्तों के लिए खुले। और भगवान श्री हरि विष्णु ने चातुर्मास शयन के बाद अपने भक्तों को दर्शन दिए। जिसे लेकर भक्तों द्वारा मंदिरों में पहुंचकर विशेष रुप से पूजा अर्चना करते हुए मंगल कामना की गई। इस अवसर पर सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर में पुजारी पंडित ब्रह्मानंद महापात्र द्वारा तथा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पंडित बृजमोहन शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई गई। इधर देवोत्थान या देवउठनी एकादशी के साथ क्षेत्र में मांगलिक कार्यक्रमों का भी शुभारंभ हो गया।

Advertisements
Advertisements

भीष्म पंचक व्रत का हुआ शुभारंभ:-

पवित्र कार्तिक मास का पालन करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा देवोत्थान एकादशी के साथ भीष्म पंचक व्रत का शुभारंभ किया गया। इसके तहत अगले 5 दिनों पूर्णिमा तिथि तक चलने वाले उक्त पंचक स्नान के तहत श्रद्धालु तड़के प्रातः स्थानीय खरकाई नदी में स्नान कर भगवान श्रीहरि विष्णु की आराधना करते हुए तुलसी स्थान पर जल अर्पण किये। तथा सुखी समृद्ध जीवन की मंगलकामना करते हुए जरूरतमंदों को दान भी किया गया। मान्यता है कि संपूर्ण कार्तिक मास या फिर पंचक स्नान का पालन करने से पापों का नाश होता है। इस अवसर पर प्राचीन उत्कलीय परंपरा के तहत अगले 5 दिनों तक बालूका स्थल आकाशदीप प्रदान करने के धार्मिक संस्कारों का शुभारंभ किया गया। जानकार कार्तिक परिच्छा बताते हैं कि पितृ पक्ष में जिन पितरों को आह्वान कर बुलाया जाता है, उन्हें इस दौरान आकाशदीप दान कर पुणे स्वर्गारोहण कराया जाता है। कार्तिक परिच्छा बताते हैं कि स्वर्गीय मनसुख लाल परिच्छा द्वारा सरायकेला में जगन्नाथ संस्कृति के संरक्षण को लेकर बालुका तट संचालित था। जो आज उनके पुत्र कार्तिक परिच्छा की देखरेख में जारी है।

हुआ तुलसी शालिग्राम विवाह:-

देवोत्थान एकादशी पर विभिन्न मंदिरों एवं घरों में भी देर शाम तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें धार्मिक परंपरा के साथ तुलसी और श्रीहरि विष्णु स्वरूप शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया गया।

Advertisements