Spread the love

पूर्वांचल के गहलमुडा स्थित वाला फार्म हाउस में भाजपा बड़सोल मंडल के वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न…

2024 में कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ता अभी से शुरू करें तैयारी, गरीबों के जीवन स्तर संवारने की गारंटी मोदी की है : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी

बेहारागोड़ा: (देवशीष नायक ) 

Advertisements
Advertisements

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े 9 वर्षों के कार्यकाल में गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है । इन 9 वर्षों में 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर हुए हैं । विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गाँव, गरीब, किसान , मजदूर, युवा एवं महिलाओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है । उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन स्तर संवारने की गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है । डाॅ गोस्वामी आज बड़शोल मंडल के बुथ अध्यक्षों के सम्मेलन सह बनभोज कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा ने की । डाॅ गोस्वामी ने आरोप लगाया कि राज्य की हेमन्त सरकार केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में उदासीन रवैया अपनायी हुई है । झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना शिथिल हो गई है । राज्य के अधिकांश अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा गरीबों को नहीं मिल रही । महिला सशक्तिकरण से संबंधित केन्द्र की योजनाओं की रफ्तार धीमी हो गई है । डाॅ गोस्वामी ने कहा कि हेमन्त सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी हुई है । सर्बत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है । प्राकृतिक संसाधनों की धड़ल्ले से लूट खसोट हो रही है ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी को फिर से तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य में जुटने का आग्रह किया है । बैठक को वरीय भाजपा सुमन कल्याण मंडल, दीपक महापात्र, श्रीवत्स घोष, राजीव महापात्र, निर्मल दुबे, महादेव बैठा, बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, प्रवीर भोल, जिला परिषद सुप्रिया सीट, मुखिया सुलेखा सिंह, विधानसभा विस्तारक रतन तिवारी, ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर विशेष रूप से बाबला प्रधान, दुर्गा गिरी, राखहरी मुखी, गौरीशंकर दास, उत्पल पैड़ा, असीम सेनापति, रामहरी कांड, मानिक दास, अमल बेरा, शत्रुघ्न धुली, चंदन पातर , रंजीत कारेक, संजीव रथ, बिना पात्र, निरंजन धावडिया, देवी प्रसाद दुबे, लक्ष्मण घोष, मिहिर नायक, आशीष मंडल, अमरनाथ दास, रोहित गिरी, कृष्ण पाल, माधुरी शामल, सुलेखा बेरा, नवानीधर प्रधान, शिव संतरा, सुशील मुंडा, अरुण साव, राज महापात्र, गुणाधर सीट, बाबलू नायक, अशोक सोम, रूपेश सिंह, विवेक नंदी, बंशीधर गोराई , पूर्ण चंद्र बाटुल, शंकर प्रधान, अर्णव भूइं, नरेन नायक, कुना महतो, आशुतोष महापात्र, बुधुराम संड, कार्तिक पैड़ा, रामपद सीट, लीटू आईच, रॉबिन साव, आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Advertisements