Spread the love

क्रिसमस पर्व को लेकर शिक्षक संघ ने की दिसंबर का अग्रिम वेतन भुगतान की मांग…

काठीकुंड(दुमका) अक्षय मिश्रा 

Advertisements
Advertisements

कठिकुण्ड। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश संघ ने क्रिसमस पर्व को लेकर दिसंबर 2023 के अग्रिम वेतन भुगतान की मांग की है। संघ ने दिसंबर के वेतन भुगतान हेतु 22 और 23 दिसंबर तक आदेश निर्गत करने की मांग की है। जबकि झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रवक्ता डॉ.संजीव कुमार मिश्र ने सरकार से मांग की है कि, क्रिसमस के पूर्व तमाम शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का माह दिसंबर का वेतन भुगतान किया जाय। क्रिसमस झारखंड में विशेष तौर पर हर्षोल्लास से मनाया जाता है। जिसकी एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है जो समाज के तमाम वर्गों को स्पर्श करती है।

ईसाई समुदाय का यह सबसे बड़ा पर्व है। शिक्षकों में इन समुदाय की बड़ी संख्या है।जिस प्रकार ईद,दुर्गापूजा जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण पर्व के पूर्व वेतन भुगतान किया जाता रहा है,उसी नियमों का अनुपालन इस महान पर्व पर किया जाना चाहिए।सरकारी शिक्षकों के साथ अल्प वेतनभोगी पारा शिक्षकों का भी वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। विगत में ऐसा देखा गया कि शिक्षकों की माँग पर सरकारी शिक्षकों का पर्व के पूर्व वेतन भुगतान तो किया गया परन्तु पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान में शिथिलता बरती गयी। ऐसा नहीं होना चाहिए। उनके संबंध में भी सदाशयी एवं संवेदनशील निर्णय होना चाहिए।

Advertisements

You missed