कांड्रा – पिछले कई दिनों से जारी बिजली की आंख मिचौली से कांड्रा के लोगों में विभाग के प्रति तीव्र आक्रोश है I बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बुधवार को पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा के नेतृत्व में कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंप कर बिजली कटौती कम करने की मांग की है I अपने आवेदन में स्थानीय लोगों ने कहा है कि जरा सा भी बादल दिखने पर घंटों बिजली काट दी जाती है I बरसात के दिनों में तो बमुश्किल 6 से 7 घंटे ही बिजली रहती है I ऐसे में बच्चों की पढ़ाई से लेकर छोटे-मोटे उद्योग धंधे भी बुरी तरह प्रभावित है I बिजली की आंख मिचोली का असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ा है इन दिनों पूरे क्षेत्र में पेयजल की भी अनियमित आपूर्ति हो रही है, जिसके पीछे वजह बिजली कटौती बताई जाती है I इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने बिजली की समस्या दुरुस्त करने के लिए विभाग से गुहार लगाई थी
Advertisements
Advertisements