Spread the love

बहरागोड़ा + 2 उच्च विद्यालय के 150 छात्र-छात्रा आईटीईएस विषय के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी ली…

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द आईटीआई कॉलेज में गुरुवार को बहरागोड़ा $2 उच्च विद्यालय के 10वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं द्वारा आईटी, आईटीईएस विषय के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी हेतु शैक्षणिक भ्रमण किया.

इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान लगभग 150 छात्र-छात्राएँ संस्थान में संचालित चारों ट्रेड, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कोपा एव वेल्डर ट्रेड के बारे में जानकारी हासिल करते हुए इनके विशेषता के बारे अवगत देने हुए संस्थान के (कर्मशाला) में स्थापित सभी आधुनिक मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि कौन से उपकरण को किस प्रकार से संचालन करना है और उनके लाभ क्या है. भ्रमण करने आए सभी छात्र-छात्राओं ने विशेष रूप से कोपा और वेल्डर ट्रेड में अपना खास रुचि दिखाय. ज्ञात हो की इसके पहले भी रामकृष्ण मिशन इंगलिश हाई स्कूल एवं केएनजे उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी स्वामी विवेकानन्द आईटीआई में शैक्षणिक भ्रमण किया है.

संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रोजेक्ट को देखकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हुए. इस संबंध में प्राचार्य तरुण कुमार मोहंती ने सभी बच्चों के संस्थान के सभागार में आईटीआई की विशेषता को विस्तारपूर्वक बताते हुए वेबसाइट, फोटोग्राफर, विडियो कॉन्फॉरेन्स आदि विषय के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी छात्रों का उज्जवल अविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन किया. इस मौके पर बहरागोड के शिक्षक देवव्रत बेरा, सामंत कुमार, संस्थान के प्रशिक्षक संजीत राउत, पिजूस पात्र, मनोज बेरा, अभिषेक कालिन्दी, राजन पाल, नृपेन्द्र महतो, शुक्ला मोहंती आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed