Spread the love

सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मना क्रिसमस का पर्व…

— चरणी में बाल यीशु का दर्शन कर ख्रीस्त विश्वासियों ने लिया आशीष…

सरायकेला: संजय मिश्रा

ईसा मसीह के जन्म को लेकर सरायकेला एवं सीनी क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर मध्य रात्रि विभिन्न चर्चों में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। जहां प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही ख्रीस्त विश्वासियों सजे चरणी में बाल यीशु के दर्शन किए। इसके पश्चात चर्च प्रमुख द्वारा बाइबल का पाठ किया गया। जिसमें ईसा मसीह के आगमन पर प्रेम और भाईचारे के संदेश दिए गए। इसके साथ ही उपस्थित ख्रीस्त विश्वासियों द्वारा एक दूसरे को क्रिसमस एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

इसके तहत सीनी स्थित रोमन चर्च, बड़बिल स्थित ईएलएफ चर्च, संत फ्रांसिस चर्च सरायकेला एवं सीएनआई चर्च सीनी में भी धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर नृत्य संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। इसे लेकर ख्रीस्त विश्वासियों द्वारा घरों में भी विशेष कार्यक्रम किए गए। जहां घरों को क्रिसमस ट्री एवं आकर्षक सज्जा के साथ मेहमाननवाजी करते हुए क्रिसमस मनाया गया। इस अवसर पर सांता के गिफ्ट का प्रचलन भी जारी रहा। साथ ही सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई की धूम मची रही।

You missed