Spread the love

कांग्रेस पार्टी के 139वां स्थापना दिवस के समारोह पूर्वक आयोजन को लेकर हुई बैठक…

सरायकेला- संजय मिश्रा ।

जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में 6Lf मैदान में संपन्न हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु तैयारी समिति का गठन किया गया।

कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नगर अध्यक्ष राहुल यादव एवं गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी के संयोजन में संपन्न होगा. तैयारी समिति में मुख्य रूप से रमाशंकर पाण्डेय, सुनील सिंह, सेवादल अध्यक्ष गौरीशंकर राय व ज्ञानेंद्रसिंह मुन्ना, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रितेश पासवान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष वैजन्ती बारी, कुणाल रॉय, मैनिफेस्टो कमिटी जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, ऋषि मिश्रा, गंभीर सिंह, रमेश बालमुचू, राजू लोहार एवं विनय झा को शामिल किया गया.

28 दिसंबर को स्थापना दिवस समारोह में सभी कांग्रेस जन से भाग लेने की अपील की गई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव गोपाल प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष बिशु हेंब्रम, सुनील सिंह, ऋषि मिश्रा, रमाशंकर पाण्डेय, गंभीर सिंह, अखिलेश तिवारी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रितेश पासवान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष वैजयंती वारी, सेवा दल के अध्यक्ष गौरी शंकर राय, मुन्ना सिंह, राजू लोहार, रमेश बालमुचू, कुणाल रॉय, संदीप गोप, मुकेश रजक, विजय रजक, संतोष कुमार, संदीप पाण्डेय, दिलीप मालाकार, होली हेंब्रम, विजय झा, रवि कुमार एवं प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे.

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…