बिरदोह पंचायत में विधायक निधि से विधायक समीर मोहंती ने तीन योजनाओं का किया शिलान्यास…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदोह पंचायत में विधायक निधि से विधायक समीर मोहंती ने तीन योजनाओं का शुक्रवार को शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने बिरदोह गांव में हरिमंदिर परिसर पर शेड निर्माण, तिलावनी गांव में क्लब भवन मरम्मती कार्य, ढेंगाम गांव में क्लब भवन मरम्मती कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया.
इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, गोपन परिहारी, निर्मल महतो, मिथुन कर, संजीत सिंह, धीरेन महतो, सुजीत दास, राहुल महतो,संतोष मंडल,साधन नायक, बबलू मुर्मू, करण हांसदा, दीपक नायक, सुभाष मन्ना, तोतन खामराय, हिमांग्शु बेरा, तुषार बेरा आदि उपस्थित थे.
