प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में नव वर्ष 2024 धूमधाम से केक काटकर आध्यात्मिक रूप से शिव बाबा के सानिध्य में मनाया गया….
राँची/नामकुम (अर्जुन कुमार ) ।
नामकुम प्रखंड के टाटीसिलवे स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में नव वर्ष 2024 धूमधाम से केक काटकर आध्यात्मिक रूप से शिव बाबा के सानिध्य में मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र की संचालिका दीदी ने सर्वप्रथम अपनेआध्यात्मिक सन्देश में उपस्थित ब्रह्मकुमारों एवं ब्रह्मकुमारियों से आह्वान किया कि वे 2023 में की अपनी-अपनी गलतियों से सबक लेते हुए 2024 में उसकी पुनरावृत्ति ना हो सभी गलतियों पर पूर्णविराम लगा दे। इस दिशा में सजगता से कार्यं करें, ताकि जीवन सफल हो सके।
उन्होंने दीप को प्रज्जवलित करते हुए लोगों से कहा कि वे इस तरह से अपने जीवन में धर्म कार्य करें की इस लौ की भांति अपना और पूरे समाज और देश को रोशनि प्रदान कर प्रकाशमय कर दे। इस अवसर पर आपका साथी बाबा को भोग अर्पण कराया गया साथ ही केक काटकर लोगों को नववर्ष शुभकामनाएं दी। इस मौके पर टाटीसिलवे थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली भी कार्यक्रम में शामिल व नव वर्ष की सबों को बधाई दिए साथ ही साथ केक काटकर बच्चों को भी खिलाएं ।
