Spread the love

कोवाली पुलिस छापामारी अभियान चला कर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब किया जप्त…

जमशेदपुर/ पोटका अभिजीत सेन:
गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार कोवाली थाना प्रभारी रंजीत ऊंराव के नेतृत्व में सशस्त्र बल के साथ हल्दी पोखर स्टेशन स्थित संजय राय के घर में छापामारी अभियान चला कर 70 पेटी नकली अंग्रेजी शराब , 150 पीस खाली बोतल, 300 पीस बोतल का ढक्कन एवं बोतल सील करने वाला मशीन को विधिवत जप्त किया गया।

छापामारी में अभियुक्त भागने में सफल रहा। बही अभियुक्त का गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी रंजीत ऊंराव, नफीस अहमद, पवन कुमार, धीरज कुमार, साथ में सशस्त्र बल उपस्थित रहे।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…