Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार द्वारा सीनी पंचायत भवन में पंचायत निर्वाचन 2021 के मद्देनजर मतदाता सूची के विखंडीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थल पर बीएलओ और कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए कार्यों का निरीक्षण किया गया। सीनी पंचायत अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के कुल 8 मतदान केंद्र हैंं, जिसका विखंडन कर कुल 18 वार्ड में विभक्त किया जाना है। सीनी पंचायत की जनसंख्या अधिक होने तथा जनसंख्या घनत्व अधिक होने के कारण विशेष रुप से ध्यान देते हुए मतदाता सूची विखंडीकरण करने का निर्देश बीडीओ के द्वारा दिया गया।
बीडीओ ने कहा कि एक परिवार के सभी सदस्य निश्चित रूप से एक ही बूथ पर रखे जाएं तथा वार्ड के अनुभाग के अनुरूप उक्त अनुभाग में निवास करने वाले सभी मतदाताओं को एक स्थान पर रखा जाए। विखंडीकरण का कार्य पूर्णरूपेन शुद्ध तरीके से हो, इसका ध्यान रखा जाए । क्योंकि विखंडीकरण करते हुए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 8 सितंबर 2021 को किया जाना है।इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, सीनी तथा सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements