Spread the love

कूकड़ीभाषा गांव में पंद्रहवें वित्त आयोग की राशि से निर्माणाधीन पक्की नाली निर्माण कार्य में बरती जा रही है भारी अनियमितता…

अभियंता की अनुपस्थिति में नाली की ढलाई कर तुरंत शुरू कर दिया गया जोड़ाई का कार्य…

दुमका मौसम गुप्ता:

Advertisements
Advertisements

रानीश्वर प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास कार्यों में बिचौलियों की भागीदारी आम बात हो गई है,या यूं कहें कि यहां बिना बिचौलियों के कोई भी काम नहीं होता|रांगालिया पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि एवं कथित पत्रकार के सहयोग से विकास कार्य में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है|

कूकड़ीभाषा गांव में पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत बिचौलिए रामधन टुडू के घर से लखन टुडू के घर तक पक्की नाली का निर्माण किया जा रहा है।निर्माण स्थल पर सूचना पट्ट तक नहीं लगाया गया हैं।आज मंगलवार को अभियंता की अनुपस्थिति में बिचौलिए द्वारा मनमाने ढंग से नाली की ढलाई का कार्य किया गया एवं ढलाई के तुरंत बाद जोड़ाई का कार्य शुरू कर दिया गया।

घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा कनीय अभियंता रवींद्रनाथ टैगोर को सूचना दी गई, परन्तु उन्होंने निर्माण स्थल पर आना उचित नहीं समझा|ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आशंका हैं कि कनीय अभियंता बिचौलिए के भाई कथित पत्रकार के दबाव में मामले की लीपापोती कर सकते हैं|पंचयात के मुखिया जिसु बास्की ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हैं|प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कनीय अभियंता के अनुपस्थिति में ढलाई कराने की जांच कराने का आग्रह किया जायेगा।

Advertisements