हँसडीहा थाना में अधिकारी से अधिक है चालक सरकारी चालक एक प्राइवेट अनेक…
अक्षय कुमार मिश्रा नोनीहाट:
हंसडीहा थाना में अधिकारी से अधिक है चालक सूत्रों की माने तो हंसडीहा थाना में सरकारी चालक 1 जिसका नाम बेटाराम टुडू है और प्राइवेट चालक 10 से अधिक हैं।
अब बात यह उठता है कि इतने सारे प्राइवेट चालक हंसडीहा थाना में क्या कर रहे हैं। और उनका माह वेतन कितना है। कहीं-कहीं तो यह भी देखा गया की घटना स्थल पर प्राइवेट चालक ही पुलिस वाहन से आकर खाना पूर्ति कर वहां से चले जाते थे।
