18 जनवरी को सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन…
राँची/नामकुम :अर्जुन कुमार ।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन गुरुवार 18 जनवरी को किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल, झारखंड सी. पी. राधाकृष्णन ओर विशिष्ट अतिथि विक्रम साराभाई स्पेस स्टेशन और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ. एस. उन्नीकृष्णन होंगे।
समारोह में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू के प्रो राधाकांत पाढ़ी भी शिरकत करेंगे। दीक्षांत समारोह का आयोजन बसंत कुमार बिरला सभागार में दिन के 10.30 बजे से किया जायेगा। दीक्षांत समारोह में पद्मश्री अशोक भगत, इसरो बेंगलुरू के निदेशक एस. सोमनाथ और श्री एस. उन्नीकृष्णन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर विवि की कुलाधिपति जयश्री मोहता, प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी माननीय डॉ. प्रदीप वर्मा, कुलपति प्रो. गोपाल पाठक उपास्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह में छात्रों को गोल्ड मेडल के अलावा डिग्री भी प्रदान की जायेगी।
समारोह के पश्चात् एसबीयू एलुमिनी मीट का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक आयोजनों से होगा।