Spread the love

सरायकेला नगर पंचायत विभाग द्वारा सभी धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थलों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान…

सरायकेला (संजय मिश्रा ) । सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं आध्यात्मिक स्थलों को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। बताया गया कि स्वच्छ तीर्थ कैंपेन अभियान 21 जनवरी तक लगातार चलेगा।

Advertisements
Advertisements

नगर पंचायत सरायकेला के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दीवानशाही स्थित जगन्नाथ मंदिर, माजना घाट स्थित शिव मंदिर, कुदरसाई स्थित शिव मंदिर, जेल रोड स्थित बजरंगबली मंदिर एवं सभी चौक चौराहा में स्थित बजरंगबली मंदिर की साफ सफाई की गई। साथ ही साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

जिसके तहत लोगों को मंदिरों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और उनके स्थान पर बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार स्वच्छ तीर्थ कैंपेन के तहत शहरी क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान 14 से 21 जनवरी तक मनाया जा रहा है।

Advertisements

You missed