Spread the love

पाकुड़ (सुमित भगत)  जनमाष्टमी का व्रत तोड़कर कुड़ापाड़ा निवासी राहुल राय ने शहर के ब्लड बैंक अस्पताल में सोमवार को एक 32 वर्षीय महिला की जान बचाया है। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि छोटीआलीगज निवासी संजीव कुमार के पत्नी निर्मला देवी के बच्चादानी में सूजन हो गया है। उसके ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निर्मला के शरीर मे रक्क्त की काफी कमी है। निर्मला के पति संजीव कुमार ने रक्क्त उपलब्ध कराने के लिए संस्था के सत्यम कृष्णा से संपर्क किया। सत्यम ने रक्क्त उपलब्ध कराने के लिए संस्था को सूचना दी गई। सत्यम के सूचना पर राहुल को राक्तदान के लिए आग्रह किया गया। संस्था के सूचना पर राहुल जन्माष्टमी का व्रत तोड़कर महिला की रक्क्तदान किया। राहुल के इस कार्य की संस्था के अधिकारी व सदस्यों ने काफी सराहनीय किया। राहुल राय ने बताया कि मुझे पहली बार रक्तदान करने का सौभाग्य मिला है। मेरा रक्क्त किसी के जान बचाने में काम आया है। इससे में काफी खुश हूं। आगे की जरूरत पड़ने पर रक्तदान के लिए तैयार रहूंगा। महिला को रक्क्त मिलने के बाद परिजनों ने राहुल व संस्था के सदस्यों को घन्यवाद दिया है। संजीव कुमार ने बताया कि संस्था के सहयोग से समय पर रक्क्त मिलने के कारण मेरे पत्नी की जान बची ही। संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य की जितनी प्रंशसा की जाए कम है। मौके पर संस्था के सदस्य अजय भगत, राजेश यादव, गौतम कुमार, तारक भगत, चंदन रक्षित सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed