यंग इंडियंस की ओर से रोड सेफ्टी बाइक रैली का आयोजन…
जमशेदपुर(दीप पोल) : यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से रोड सेफ्टी माह के तहत आज रोड सेफ्टी बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली की थीम थी- स्लो डाउन जमशेदपुुर. जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुुमार लुनायत ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जमशेदपुुर के ट्राफिक डीएसपी अनिमेष गुप्ता, द्रोणाचार्य अवार्डी तीरंदाज पूर्णिमा महतो ने भी बाइक रैली के प्रतिभागियों की हौसलाआफजाई की. रैली की शुरूआत सैक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल के सामने वाली सड़क से हुई और 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बाइकर्स को वापस उसी स्थान पर आना था. इस रैली के लिए स्पीड लिमिट थी 30 किलोमीटर प्रति घंटा. रैली के आयोजन का मकसद युवाओं को रैश ड्राइविंग और ओवरस्पीडिंग के चलते होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करना था.
उल्लेखनीय है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं गाडिय़ों की ओवर स्पीडिंग के कारण होती हैं. परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े में से स्थापित हुआ है कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं की वजह ओवर स्पीडिंग है. मौके पर मौजूद रोड मेल्टर्स नामक बाइकर्स क्लब के सदस्यों ने प्रतिभागियों को सही हेलमेट चुनने और पहनने का तरीका बताया. रैली के समापन के बाद प्रतिभागियों ने खुशी का इजहार किया कि उन्हें आज ही पता चला कि 30 किलोमीटर की स्पीड में भी इतना रोमांच हो सकता है.
ज्यादातर प्रतिभागी नेताजी सुुभाष यूूनिवर्सिटी और अरका जैन विश्वविद्यालय के छात्र थे. रैली में जमशेदपुर ट्राफिक पुलिस के जवान आगे चल रहे थे. आयोजन में दक्षिण पूर्व रेलवे के सिविल डिफेंस के सदस्यों ने भी शिरकत की. यंग इंडियंस की ओर से श्रुति झुनझुनवाला, साक्षी अग्रवाल, आकाश आनंद, हर्ष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल आदि ने रैली की कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.