Spread the love

ऑल इंडिया पाया में इंसानियत फोरम हल्दीपोखर शाखा के द्वारा वैसे गरीब जरूरतमंद 50 विधवा महिला के बीच ओढ़ने के लिए शाॅल का वितरण किया गया…

जमशेदपुर अभिजीत सेन:ऑल इंडिया पायामें इंसानियत फोरम हल्दीपोखर शाखा के मोहम्मद जाहिद हुसैन नदवी आदि के उपस्थिति में हल्दी पोखर बाजार परिसर में वैसे गरीब जरूरतमंद विधवा महिलाओं के बीच ठंड से बचने के लिए 50 पीस शाॅल का वितरण किया गया। यह संस्था 1974 से पूरे भारत में मानवता ,प्यार और भाईचारे के लिए काम करती आ रही है।

Advertisements
Advertisements

ऑल इंडिया पाया में इंसानियत हल्दी पोखर शाखा के मोहम्मद शाहिद हुसैन नदवी ने कहा की ऑल इंडिया पाया में इंसानियत के संस्थापक अली मियां नदवी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से कहा था मुल्क के बुनियाद तीन चीजों पर है, 1/ धर्मनिरपेक्षता, 2/प्रजातंत्र और 3/नाॅनबैलेंस। जब हम भारतवासी अपनी इन बुनियादों को मजबूत करेंगे, तब तब हमारा मुल्क नात सिरफ आगे बढ़ेगा , बल्कि विश्व गुरु बन सकता है। लेकिन अगर हम इन बुनियादओ को कमजोर करे तो हमारे मूल्क खतरे में है कोई महफूज नहीं।

मौके पर
पाया में इंसानियत हल्दीपोखर शाखा के मोहम्मद जाहिद हुसैन नदवी, बबलू चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, दुलाल मुखर्जी, राम प्रधान काड़ु रहमान, असगर अली, साबिर भाई, एहसान भाई, फिरदौस भाई, अजीम भाई, कलीम भाई, मोहम्मद तौहीव, आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed