Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुखर्जी महाविद्यालय सिन्दरी के छात्र छात्राओं से किया आनलाइन वार्ता…

सरदार हरेंद्र सिंह सिंदरी:आज दिनांक 29 जनवरी दिन सोमवार को डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सिन्दरी में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी छात्र छात्राओं को आनलाइन संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के समय होने वाली समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्पर्धा खुद से होनी चाहिए,।

Advertisements
Advertisements

बच्चों और अभिभावक के बीच साकारात्मक संबंध होनी चाहिए। पठन -पाठन के साथ लिखने का भी अभ्यास करें।उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेत्री सह पूर्व जिप सदस्य श्रीमती तारा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और प्रधानमंत्री ने बच्चों को आने वाली चुनौतियां का सामना डटकर करने की सलाह दी।

उक्त कार्यक्रम में लोकसभा विस्तारक धर्मेंद्र महथा तथा अरविंद सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो अजय सिंह,प्रो संजय कुमार,प्रो पिंकी सिंह,प्रो सहाना राय, प्रो तापस बराल प्रो रमा उपाध्याय,प्रो प्रियंका पाठक,प्रो उमेश मिश्रा, प्रो प्रणव पांडे,प्रो अजय पांडे प्रो हर्ष सिंह,प्रो गीता कुमारी ,मदन मोहन पाठक,मलय मंडल,पूनम कुमारी, अनिल बाउरी, सावित्री, बेबी देवी, युधिष्ठिर टुडू ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल डा जितेन्द्र कुमार बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया।

Advertisements

You missed