प्रस्तावित सीमेंट प्लांट की ग्राडिंग इकाई निर्माण पर जन आक्रोश प्रदर्शित करते हुए समाहरणालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन; राष्ट्रपति के नाम उपयुक्त को सौंपा ज्ञापन…
सरायकेला संजय मिश्रा:राजनगर अंचल के चालियामा मौजा में मैसर्स रुंगटा माइंस लिमिटेड चालियामा द्वारा प्रस्तावित सीमेंट प्लांट की ग्राडिंग इकाई निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जन आक्रोश जताते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कारिया हेंब्रम, सपन सरदार, कालीचरण हेंब्रम, राज बांकीरा, माझी बाबा नवीन मुर्मू, छात्र संघ मोर्चा के इंद्रा हेंब्रम, अमृत माझी, दीपक हेंब्रम, सोनू जारीका, पंचायत समिति सदस्य धानी हेंब्रम एवं उप मुखिया की प्रमुख उपस्थिति में राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया।
जिसमें उन्होंने बताया कि सीमेंट प्लांट की स्थापना से पूर्ण और आंशिक रूप से प्रभावित होने वाले गांवों के ग्राम सभा से सहमति नहीं ली गई है। नहीं इस विषय को लेकर कंपनी तथा जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 10 बिंदुओं पर बातों को रखते हुए ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रस्तावित सीमेंट प्लांट को अन्यत्र स्थानांतरित करने अथवा रद्द करने का निर्देश सक्षम प्राधिकार को दिया जाए।