पोटका में लापता युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में कई सवाल,मचा हड़कम्प…
जमशेदपुर /पोटका अभिजीत सेन:सोमवार की सुबह बंगाली पाड़ा के पीछे तालाब में एक युवक की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर कोवाली पुलिस एवं इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम पहुंचकर मामले की छानबीन की। जिसके बाद तालाब से शव को बाहर निकाला गया। वही कुछ दिनों से हल्दी पोखर वागती पाड़ा से लापता देवव्रत रजक के परिजनों ने मोबाइल एवं हाथ के कड़े देखकर, देवव्रत रजक की पहचान की। बता दूं हल्दी पोखर वागती पाड़ा के रहने वाला देवव्रत रजक 17 जनवरी से लापता था।
परिजनों ने 23 जनवरी को थाना में लापता होने की लिखित सूचना दिया था। आज 19 दिन के बाद देवव्रत रजक का तैरता हुआ शव बंगाली पाड़ा के पीछे तालाब के झाड़ियां से मिला। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के क्रम में परिजनों ने रोक दिया, मृतक देवव्रत रजक के मा सुलेखा रजक ने कहा मेरे बेटे की एक साजिश की तहत हत्या किया गया है। सुलेखा रजक एवं उनके परिजनों की मांग थी कि दोषियों को अभिलंब गिरफ्तार किया जाए। वहीं परिजनों द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए दोषियों को ऊपर कारवाई की मांग की है |