इतिहासकारों ने इतिहास के पन्नों पर बाबा तिलका मांझी को उपेक्षित रखा है… कपूर बागी…
चांडिल (कल्याण पात्रा) चाण्डिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु में बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्म जयंती मनाया । इस कार्यक्रम में चिलगु माझी बाबा मिथून मुमू ,कपूर बागी, सुकालाल हांसदा ,सनातन हांसदा, के नेतृत्व में महान स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेज हुकूमत के विरुद्ध क्रांति के आगाज करने वाले बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर उनका भव्य जन्म जयंती मनाई गई।
इस आयोजित कार्यक्रम के तहत कपूर बागी ने कहा उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के विरोध लंबी और कभी न समर्पण करने वाली लड़ाई लड़ी गई । देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी देश के प्रथम क्रांतिकारी थे पर इतिहासकारों ने कभी भी इसका जिक्र नहीं किया।
इस मौके पर ,सोमनाथ हांसदा, चाकुलिया के माझी बाबा मनोहर हांसदा, आदिवासी समाज के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements