सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : कोलाबीरा के तिरीलडीह स्थित वीरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार एवं एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने संयुक्त रुप से पौधारोपण करते हुए पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करने एवं हरियाली लाने और बनाए रखने का संदेश दिया।
डीडीसी गागराई ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष है तो हम है। वृक्षों के बिना मनुष्य के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते है जिसे लेकर हम जीवित हैं। आधुनिकता को लेकर वृक्षो के कटने से ऑकसीजन की भी कमी हो रही है। हमें अपने भावी पीढी़ के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि हम उन्हे हरा भरा वातावरण गिफ्ट कर सके। डीडीसी ने पर्यावरण के संरक्षण व संतुलन के लिए सभी लोगो से पौधारोपण करने की अपील की। एडीसी ने कहा वृक्ष है तो जीवन है, पेड़ लगाएं और पर्यावरण को संतुलित करें। एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने कहा कि वृक्ष लगाएं और इसका संरक्षण करें तभी पौधारोपण कार्यक्रम सफल होगा। पौधारोपण के साथ-साथ हमें जंगलों की रक्षा करनी होगी तभी हम पर्यावरण को संतुलित करने में कामयाब होंगे। मौके पर स्कूल के चेयरमैन रामदयाल महतो समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।