मोहंती परिवार 215 वर्षों से सरस्वती पूजा करते आ रहे, मूर्ति की एकरूपता और बताशा वृष्टि यहां की सरस्वती पूजा की विशेष पहचान है…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया प्रखंड के बेंद गांव में यहां मोहंती परिवार 215 वर्षों से सरस्वती पूजा करते आ रहे है. यह गांव विधायक समीर मोहंती के पैतृक गांव है. मूर्ति की एकरूपता और बताशा वृष्टि यहां की सरस्वती पूजा की विशेष पहचान है. मोहंती परिवार के सदस्य विधायक ने बताया कि प्रति वर्ष मूर्ति का निर्माण एक समान रूप से होता है. कलश में जल लेकर पुजारी के साथ श्रद्धालु मंदिर पहुंचते ही बताशा वृष्टि (वर्षा) करायी जाती है.
इस दौरान बुधवार को लगभग एक क्विंटल बताशा की वृष्टि करायी गयी. इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने अपने हाथों बताशा का वितरण किया. साथ ही सरस्वती माता के चरणों में मत्था टेककर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस मौके पर जयदेव मोहंती, मलय मोहंती, प्रताप मोहंती, जहरलाल मोहंती, लोकनाथ मोहंती, राकेश मोहंती, पप्पू मोहंती, गौतम मोहंती, प्रद्युत मोहंती, प्रकाश मोहंती, गोपन परिहारी, अमीर पोलाई, मिथुन कर आदि उपस्थित थे.