Spread the love

रोटी बैंक दुमका के संचालन जतिन कुमार के द्वारा संथाल परगना महाविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड दुमका में दिव्यांगों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…

 

दुमका (मौसम कुमार, ब्यूरो)  रविदास जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप डॉ मनीष भारती, करियर प्वाइंट के डायरेक्टर राकेश रोशन ,शशि शेखर, जतीन कुमार, नेत्रहीन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शिवनंदन महतो सभी ने संत रविदास जयंती की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जतीन कुमार एव शिवनंदन महतो के अतिथि एवं विशेष अतिथि को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। ए टीम के कप्तान श्यामल टुडू और बी टीम के गोपाल मरांडी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।

Advertisements
Advertisements

10-10 ओवर का खेल का आयोजन किया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता दो टीम ने भाग लिया जिसमें नेत्रहीन आवासीय विद्यालय श्री अमड़ा दुमका एवं ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। रिंकू बास्की ने कहा कि खेलकूद का सामाजिक जीवन में समावेष होना समाज की जीवन्तता का प्रतीक है। राकेश रोशन ने कहा इन बच्चों को क्रिकेट खेल को देखकर समाज को सीखने की जरूरत है और इनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है ।

मैन ऑफ द मैच रवि हसदां जिन्होंने 30 रन बनाकर एक विकेट लिया बेस्ट बेस्ट मैन अमरजीत सोरेन बेस्ट बॉलर रवि हसदां इस अवसर पर डॉक्टर शंभू सिंह, डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, एसकेएमयू केडीपीआरओ दीपक दास कर्मिला केरकटा, प्रीतम कुमार सिंह बलदेव राय, नीतीश कुमार उपेंद्र राय विवेक कुमार सिंह, देव दत्ता, संजय कुमार ठाकुर ,तपस कुमार दास,आलोक कुमार नंदलाल साह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Advertisements

You missed