शबे बारात को लेकर मुसाबनी थाना में शांति समिति की बैठक …
घाटशीला: मुसाबनी थाना में आज शवेबारात को लेकर शांति समिति के बैठक संपन्न हुई। इसमें नव नियुक्त थाना प्रभारी रजनीश आनंद उपस्थित थे। सबसे पहले थाना प्रभारी ने सभी लोगों का परिचय प्राप्त किये। उसके बाद शांति पूर्ण ढंग से पवॅ मनाने की अपील की। मुसाबनी पुलिस रात में भ्रमण करेंगे, किसी भी तरह का समस्या होने पर निसंकोच थाना प्रभारी से संपर्क करें। इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों को अपील किये। साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी साझा किये।
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय शांति समिति सदस्य दिनेश साहू, शत्रुघ्न प्रसाद, संजीवन पातर, हिमांशु पात्र,नसीम बॉक्स, सरदार राजू सिंह, लक्ष्मण चंद्र बाग, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद आजाद, मुखिया दुला राम माहली, हिदायत हुसैन उर्फ मुन्ना, शिबू भकत, बादल लामा, शाहनवाज आलम, संजय महांती, शमशाद खान, मोहम्मद जलालुद्दीन आदि उपस्थित थे।
