Spread the love

खरसावां में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिन उमड़ी भीड; भगवान शिव की निकली दिव्य झांकी।

जीवन में परिवर्तन चाहिए तो समाज की कमियों को करें दूर: ऋत्विजा शास्त्री…

सरायकेला: संजय मिश्रा । खरसावां काली मंदिर परिसर में पारंपरिक विधि विधान के तहत श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ जारी है। श्री धाम वृंदावन केे राष्ट्रीय कथा वाचिका दीदी ऋत्विजा शास्त्री की प्रवचन सुनने के लिए यज्ञ के तृतीय दिन श्रद्वालुओं की काफी भीड उमड़ पडी। इस दौरान सती चरित्र पर भगवान शिव की दिव्य झांकी निकली भी निकाली गई। जिसकी प्रस्तृती भगवान नृसिंह, प्रह्लाद, हिरण्यकशिपु की गई। इस श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सती चरित्र, ध्रुव चरित, पृथु चरित्र, जड़ भारतचरित्र, प्रह्लाद चरित्र पर प्रवचन दिया गया।

Advertisements
Advertisements

ऋत्विजा शास्त्री की प्रवचन में बताया कि श्रोताओं को बताया कि कथा श्रवण करने से जीवन में परिवर्तन आना चाहिए हमारे समाज में जो कमियां है। उन्हें दूर करने के लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा दीदी जी ने महिलाओं के उत्थान के लिए सभी लोगो का आवाह्न किया। उन्होंने बताया कि समाज की आधी जनसंख्या नारी है। यदि वह आत्म निर्भर नही तो समाज का आधा अंग पंगु है। दीदी जी ने बताया कि भागवत कथा कल्प वृक्ष है। इस वृक्ष के तले आकर जो जैसी कामना करेगा। वही लाभ प्राप्त होगा।

उन्होने सत्य के मार्ग पर चलने, नशा से दूर रहने, भगवत गीता में बताए गए मार्ग में चलने की अपील की गई। श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रवचन सुनने के लिए खरसावां विधायक दशरथ गागराई को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी बांसती गागराई, सांसद प्रतिनिधि अमित कैशरी, पंसस आरती कैशरी, भवेश मिश्रा, शलेस सिंह, ललन तिवारी, अरूण जामुदा वही आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक सडंगी, देवाशीष नायक, कार्यक्रम संयोजक संभू मंडल, जितेंद्र, विधि व्यवस्था संयोजक अमित पात्र, सलाहार समिति में अजीत कुंभकार, माधव सतपथी, कन्हैया कर्मकार, सचिव अनुपमा, आरती पात्र, रासबिहारी मंडल, राजेश, रोशन, पायल ज्योति, तनुश्री, ममता, पायल, शुभम पात्र, आकाश, किशन आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed