Spread the love

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय रसोइया कार्यशाला का आयोजन, कार्यक्रम में कुल 120 विद्यालयों के रसोइया ने भाग लिए…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय रसोइया का कार्यशाला आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 10,10 विद्यालयों से एक एक रसोइया कार्यशाला में भाग लिया, जिसमे कुल 120 विद्यालयों के रसोइया ने भाग लिए, कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य राम नाथ सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया,

Advertisements
Advertisements

इस दौरान रसोइया को स्वच्छता, पौष्टिकता एवं अन्य जानकारी संकाय सदस्यों के द्वारा दिया गया, साथ ही सभी के बीच मसाला पहचानो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इस कार्यशाला में रतनी पाल धालभूमगढ़ ओर सुषमा भक्त पोटका संयुक्त रूप से प्रथम रही, सभी को पुरुस्कृत किया गया, सभी प्रतिभागियों को अप्रोन कैप गोलोव्स द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गयाण् इस कार्यक्रम को सफल संचालन में संकाय सदस्य विक्टर विजय समद, अंकिता चंपा मुर्मु एवं जुथिका भक्त का सार्थक प्रयास रहा,

Advertisements

You missed