Spread the love

सरायकेला– खरसावां पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला- खरसावां पुलिस ने महाराज प्रमाणिक दस्ते के तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisements
Advertisements

पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली मलीन्द्रनाथ माझी, सुजीत मुंडा और चम्बूराम मुंडा के पास से पुलिस ने लेवी के 5 हजार रुपए नगद, हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 बीएम 9568, 4 मोबाइल फोन और एक नक्सली साहित्य बरामद किया है. जिसमें नक्सली संगठन पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने हेतु सरकार एवं पुलिस के विरुद्ध लड़ने के लिए आम जनता को आह्वान किए जाने का वर्णन किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया, कि महाराज प्रमाणिक दस्ते के सदस्यों के गतिविधियों की जानकारी लगातार मिल रही थी. इस सूचना पर चौका, चांडिल, ईचागढ़ और कुचाई थाना प्रभारियों के साथ सीआरपीएफ 193 बटालियन को जिम्मेदारी दी गई जिसके बाद एएसपी अभियान, एसडीपीओ सरायकेला और एसडीपीओ चांडिल के नेतृत्व में छापेमारी किया गया. जहां टीम के सदस्यों ने चौका थाना क्षेत्र के उरमाल से इनामी माओवादी महाराज प्रमाणिक दस्ते के सक्रिय सदस्य सुजीत मुंडा को लेवी की रकम, नक्सली साहित्य और मोबाइल के साथ पकड़ा गया. साथ ही उसकी निशानदेही पर दो अन्य माओवादी सदस्य चम्बू राम मुंडा को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद मलीन्द्र नाथ माझी जो लेवी की रकम वसूली का काम करता था, को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया, कि चम्बू राम मुंडा और सुजीत मुंडा पिछले दिनों हुए नक्सली मुठभेड़ में महाराज प्रमाणिक और अनल के साथ सक्रिय था. उन्होंने बताया, कि सरायकेला- खरसावां पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है. साथ ही गिरफ्त में आए नक्सलियों से कई अहम सुराग भी मिले हैं.

Advertisements

You missed