गांजिया बराज गम्हरिया में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा; तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश…
सरायकेला: संजय मिश्रा । वृहस्पतिवार को गांजिया बराज गम्हरिया में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रस्तावित शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के आवागमन, पार्किंग, यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल पर लाभुकों की बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं चलन्त शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा ले सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतू प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ कर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने तथा कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। वही पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात परिचालन आदि को लेकर बिंदुवार चर्चा कर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल को आम लोगों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण वतावरण में कार्यक्रम सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। मौक़े पर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, परियोजना निदेशक आईटीडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं अन्य सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियन्ता एवं अन्य उपस्थित रहे।
