Spread the love

खूंटपानी में प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री की बैठक; लंबित योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। खूंटपानी प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राहुल गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड के विभागीय पदाधिकारी बहुत कम उपस्थित हुए. जिसमें समिति की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया.

इसके बाद प्रखंड में चल रही योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई. वही लंबित योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बिजली, राशन, पेयजल आदि का मुद्दा छाया रहा. जिसमें जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों ने अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की जानकारी दी.

मौके पर बीडीओ सुमित मिश्रा, सीएचसी प्रभारी आलोक रंजन महतो, पशुपालन पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, बीस सूत्री सदस्य जयसिंह पुरती, बबलू गोडसरा, जयसिंह बोदरा व बीपीओ आदि उपस्थित रहे.

Advertisements