Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर काशी साहू कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के उद्देश्य, समाज में महिलाओं की स्थिति एवं स्त्री पुरुष समानता जैसे मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी।

ओड़िआ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार महापात्रा ने बताया कि आज के समय में महिलाओं ने अपने आप को सफल साबित कर देश में हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों के 22 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक सोम प्रथम, सिद्धार्थ प्रधान द्वितीय और सुप्रिया महतो तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में अंजली शर्मा प्रथम, रानी दुबे द्वितीय एवं अर्चना कुमारी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडली में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिंह, वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉक्टर कृष्णा प्यारे, उड़िया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार महापात्रा एवं हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुप्रभा टूटी शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं वाणिज्य विभाग की डॉ हर्षिता गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला समन्वयक डॉ विनीता उरांव एवं वाणिज्य विभाग की गोसिया प्रवीण ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक आनंद मिंज, मनोज महतो, डॉ गुलशन कुमार, डॉ प्रकाश सरकार, रवि शंकर झा, सावित्री दास एवं जय प्रकाश नारायण सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed