जिले के कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे 9743 परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना होगा निषेध
सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) जिला समाहरणालय के सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई द्वारा आगामी 19 सितंबर को होने वाले झारखंड संयुक्त और सैनिक सेवा जेपीएससी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की गई। बैठक में डीआरडीए निदेशक उमा महतो, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा, उप समाहर्ता सामान्य शाखा प्रभारी प्रियंका सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी केंद्राधीक्षकों को झारखंड लोक सेवा आयोग रांची द्वारा प्राप्त निर्देशों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि परीक्षा के आयोजन की सफलता केंद्राधीक्षकों की सजगता पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिस पर 24 घंटा- सातों दिन संपर्क किया जा सकता है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान परीक्षा के सफल संचालन के लिए बेंच डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा दिव्यांग अभ्यार्थियों को लेकर रैंप की व्यवस्था करने की बात कही गई है। इसके अलावा प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग करने एवं सैनिटाइजेशन तथा अन्य कोविड-19 नियम का पालन करने को कहा गया है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्र में 9746 परीक्षार्थी जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, टेबलेट, ब्लूटूथ, केलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि डिजिटल उपकरण का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा हॉल में सैनिटाइजेशन एवं चश्मा के अलावा कोई भी उपकरण या अनावश्यक वस्तु ले जाने में पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी।
उप विकास आयुक्त ने सभी केंद्राधीक्षकों को शिक्षकों के साथ बैठकर मार्गदर्शिका का अच्छे से अध्ययन करने को कहा है ,ताकि परीक्षा आयोजन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।