सीनी रेलवे स्टेशन पर खुला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र; पीएम मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन; मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई पद्मश्री छुटनी महतो…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। क्षेत्र के महत्वपूर्ण सीनी रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का ऑनलाइन शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह 8:00 बजे किया। इस अवसर पर सीनी रेलवे स्टेशन के एफओबी के समीप आयोजित उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनु महतो मौजूद रही।
इसके साथ ही रेलवे की तरफ से सीनियर डेन कापूस चंद्रा, जेडआरटीआई प्रिंसिपल अवतार सिंह, चक्रधरपुर एससीएम बबन कुमार, जेडआरटीआई सीनी, ग्राम पंचायत समिति, महिला मंडली, रेलवे स्टाफ के परिवार एवं स्काउट एंड गाइड विशेष रूप से मौजूद रहे।
इसके अलावे 27 आर्टीजन जैसे नाई, सोनार, मुर्तिकार, लोहार एवं कुम्हार सहित अन्य तकरीबन 500 लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ राजीव शुक्ला द्वारा मनमोहक स्टेज सॉन्ग गाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंचार्ज सीआई एसके झा ने बताया कि उक्त प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालित होने से बेहद ही कम कीमत पर लोगों को महंगी से महंगी दवाइयां उपलब्ध हो सकेगी। विशेष रूप से जरूरतमंद गरीब जनों को प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बेहतर लाभ मिल सकेगा।