Spread the love

श्याम प्रेमी रघुनाथपूर से चांडिल 12 km हाथो मे बाबा श्याम का निशान ले पैदल चल कर चांडिल श्याम मंदिर पहुंचेगे…

चांडिल:कल्याण पात्रा

Advertisements
Advertisements

श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे आयोजित दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव मे सभी श्याम प्रेमी रघुनाथपूर से चांडिल 12 km हाथो मे बाबा श्याम का निशान ले पैदल चल कर चांडिल श्याम मंदिर पहुंचेगे, कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य पर बाबा श्याम का भव्य झाँकी के साथ सभी श्याम प्रेमी हाथो मे निशान लेकर 20 मार्च को दोपहर 2:11 बजे रघुनाथपूर से चांडिल श्याम मंदिर तक पैदल निशान यात्रा करेंगे.

साथ ही रास्ते मे कई जगहों पर निशान यात्रियों का स्वागत किया जाएगा.निशान यात्रा मंदिर पहुच कर बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे. उन्होंने कहा की मंदिर परिसर मे बाबा श्याम का नयनाभिराम शृंगार कर ज्योत प्रज्वलित किया जाएगा एवं कला भवन के भजन गायक रात्रिव्यापि भजन संकीर्तन करेंगे.

वही दूसरे दिन बारस का ज्योत पूजन एवं श्याम ज्योति पाठ का आयोजन किया गया है और दोपहर 12:30 बजे से सभी श्याम प्रेमियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गयी है. इसके पूर्व मंगलवार को बाबा श्याम का ध्वजा पूजन किया. जिसमें मुख्य रूप से दुर्गा चौधरी, बिक्रम जालान, मोंटी चौधरी, अभिषेक रूंगटा सहित अन्य मौजूद थे

Advertisements

You missed