Spread the love

तेंदुआ के डर से गम्हरिय के स्कूल बंद…

सरायकेला:जगबंधु महतो

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिले गम्हारिया प्रखंड अंतर्गत केरला पब्लिक स्कूल एवम वाणी विद्या मंदिर स्कूल दो दिनों से घूम रहे तेंदुआ के कारण स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए आज स्कूल बंद कर दिए गया हैं। सुबह बच्चो को स्कूल छोड़ने आए अभिभावक ने बताया कि कुछ दिनों से एक तेंदुआ गम्हारिया में घूम रहा है।

जिसके कारण से स्कूल के प्रधान अध्यापक के द्वारा आज स्कूल को बंद किया गया है। बच्चो को ले कर वे वापस ले जा रहे है । वही भाजपा नेता रमेश हंसदा ने बताया कि जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी इस पूरे मामले से निष्क्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द तेंदुआ को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाए ताकि लोग भय मुक्त हो और आपने कामों को पहले की तरह सुचारू रूप से कर सके।

तेंदुआ को चार दिनों हो जाने के बाद भी नहीं पकड़ पाने के चलते आज स्कूल बंद है। वन विभाग के अधिकारी सिर्फ वन विभाग की जमीन को बेचने मे लगे है। कंपनी बंद होने पर राजस्व में भी छती हो रही है तथा कामगार भी काम करने जाने से डर रहे है।

Advertisements

You missed