Spread the love

चाकुलिया: मां शीतला माता की पूजा कर परिवार व समाज के लिए सुख-समृद्धि व शांति के लिए की कामना

Advertisements
Advertisements

 

चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बिरदोह पंचायत के रेंगड़पाहाड़ी गांव में मां शीतला माता की पूजा हुई. सर्वप्रथम पूजारी (देहरी) चुनाराम माहाली ने विधिवत ग्राम देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर कुशल मंगल की कामना की. इसके बाद ग्रामीणों ने परिवार व समाज के लिए सुख-समृद्धि व शांति के लिए पूजा की. बकरे, मुर्गा व कबूतर की बलि चढ़ाकर लोगों ने मन्नतें मांगी. यह पूजा पूर्वजों से चली आ रही है। मां शीतला थान में हर साल पेड़ में धागा लपेट कर प्रसाद व हाथी, घोड़ा की मुर्ति देकर पूजा करते हैं. इस पूजा को सफलतापूर्वक कराने में ग्रामप्रधान हरेन माहाली, मोतीलाल माहाली, धनंजय करुणामय, बैद्यनाथ माहाली, दशरथ माहाली, भानु माहाली, ठाकुरदास महतो, सिकंदर सोरेन, जगदीश माहाली, शक्ति पद गोप, खीरोद गोप, छुटा महतो, तपन कुमार बेसरा, लखींद्र माहाली, देवदास करुणामय, खगेंद्र माहाली, मनोहर माहाली, सुशील गोप, गोरा चांद सोरेन, पिन्टू करुणामय, हपन माहाली आदि ने योगदान दिया है.

Advertisements

You missed